ICC T20 Rankings: टी20 विश्व कप 2024 से पहले कई टीमें इस वक्त टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर है, जहां उसने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस सीरीज में काफी हद तक ठीक प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बाद भी आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें तो इनकी कुर्सी में कोई बदलाव नहींं हुआ है, लेकिन रेटिंग जरूर कम हो गई है। इसे बाबर आजम और रिजवान के लिए एक झटका ही माना जाना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टी20 रैंकिंग की बात की जाए तो भारत के सूर्यकुमार यादव का नंबर वन की कुर्सी पर अभी भी कब्जा बना हुआ है। उनकी रेटिंग इस वक्त 861 की है। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा किए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में अपनी अपनी टीम की ओर से खेल रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
बाबर और रिजवान को रेटिंग में हल्का सा नुकसान
इस बीच अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो इनकी रैंकिंग तो पहले की ही तरह है, लेकिन रेटिंग बदल गई है। पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 781 की रेटिंग के साथ इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन पिछले सप्ताह की रैंकिंग में उनकी रेटिंग 784 की थी। वहीं बात अगर बाबर आजम की करें तो उनकी रैंकिंग चार है और उनकी रेटिंग इस वक्त 761 की है, लेकिन इससे पहले उनकी रेटिंग 763 की थी। यानी हल्की सी ही सही, लेकिन रेटिंग कम हुई है।
टॉप 10 में जायसवाल भी बने हुए हैं
साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम 755 की रेटिंग के साथ अभी भी टॉप 5 में अपनी जगह बरकरार रखने में कायमाब रहे हैं। उधर भारत के यशस्वी जायसवाल 714 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर हैं। टॉप 10 में भारत के दो ही बल्लेबाज हैं। पहले पर सूर्यकुमार यादव और 6 पर यशस्वी जायसवाल। चुंकि ज्यादातर बल्लेबाज इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं, इसलिए टॉप 10 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें
प्लेऑफ से पहले बढ़ी राजस्थान रॉयल्स की टेंशन, अब जॉस बटलर की जगह कौन करेगा ओपन?
बाबर आजम ने पहली बार किया करिश्मा, एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ इन खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे