
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के बीच में एक बड़ा फैसला अपनी टीम की कप्तानी को लेकर लेना पड़ा है। दरअसल सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए एमएस धोनी को कप्तान बनाने का फैसला लिया है। सीएसके टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की जानकारी हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक एक दिन पहले दी। वहीं अब धोनी को कप्तान बनाने जाने के फैसले पर सीएसके का हिस्सा रह चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू का भी बयान सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है।
धोनी को फिर से कप्तानी करते हुए देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं
अंबाती रायडू ने धोनी को कप्तान बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा कि सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने पर हम सभी फैंस को काफी दुख है। वहीं धोनी को फिर से सीएसके की कप्तानी करते हुए देखने के लिए भी काफी उत्साहित हूं। धोनी फिर से अपनी कप्तानी की जादू हम सभी को दिखाएंगे इसकी मुझे पूरी उम्मीद है और यहां से सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी करेगी। मैं बस अब इसी चीज की उम्मीद कर सकता हैं और इसको लेकर काफी उत्साहित हूं।
सीएसके के लिए आगे की राह काफी मुश्किल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जीत तो दर्ज की लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैचों में सिर्फ एक जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है, साथ ही उनका नेट रनरेट -0.889 का है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में एक और नया बवाल, मोहम्मद रिजवान ने PCB को दी अब धमकी
शतक जड़कर महिला कप्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा करिश्मा