Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यूपी वॉरियर्स की कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

यूपी वॉरियर्स की कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

महिला प्रीमियर लीग से पहले यूपी वॉरियर्स की कप्तान का ऐलान किया जा चुका है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 22, 2023 18:32 IST, Updated : Feb 22, 2023 18:32 IST
Alyssa Healy
Image Source : PTI Alyssa Healy

विमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खिलाड़ियों का ऑक्शन हो चुका है, टीमें पूरी हो चुकी हैं। अब एक-एक कर सभी टीमें अपने कप्तानों का ऐलान करना भी शुरू कर चुकी हैं। इसी बीच यूपी की टीम ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है।

यूपी वॉरियर्स की कप्तान बनी ये दिग्गज  

यूपी वॉरियर्स ने स्टार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को अगले महीने मुंबई में होने वाली शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया। काप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम यूपी वारियर्स ने फ्रेंचाइजी आधारित लीग के लिए संतुलित टीम बनाई है। 

घातक बल्लेबाज हैं हीली

हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 110 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं। 

टीम के कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के एशले नौफ्के गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैम्पियन लिसा स्थालेकर टीम की ‘मेंटोर’ हैं। लीग मुंबई में चार से 26 मार्च तक खेली जाएगी जिसमें ब्रैबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। यूपी वारियर्स अपना अभियान पांच मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी। 

यूपी वॉरियर्स : 

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement