Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले मैच में अंपायरिंग के साथ ही इरासमस पूरा करेंगे वनडे मैचों का शतक

पहले मैच में अंपायरिंग के साथ ही इरासमस पूरा करेंगे वनडे मैचों का शतक

बुधवार को होने वाले पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मारियास इरासमस का अंपायर के रूप में 100वां वनडे होगा। 57 वर्षीय इरासमस यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 18, 2022 23:17 IST
मारियास इरासमस की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : GETTY मारियास इरासमस की फाइल फोटो

Highlights

  • पहला एकदिवसीय मैच मारियास इरासमस का अंपायर के रूप में 100वां वनडे होगा
  • 57 वर्षीय इरासमस यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे
  • इरासमस 70 टेस्ट, 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मारियास इरासमस का अंपायर के रूप में 100वां वनडे होगा। 57 वर्षीय इरासमस यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे। कर्टजन ने 1992 से लेकर 2010 तक 209 वनडे में अंपायरिंग करके विश्व रिकार्ड बनाया था। उनका यह रिकार्ड बाद में पाकिस्तान के अलीम डार (211 मैच) ने तोड़ा। 

Dream11 South Africa vs India 1st ODI: यहां देखें दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले वनडे की ड्रीम 11 टीम

ओरचार्ड ने 1994 से 2003 के बीच 107 वनडे में अंपायरिंग की थी। इरासमस 2007 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं। वह अभी तक 99 वनडे के अलावा 70 टेस्ट, 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं। ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है।’’ बता दें कि इरासमस 100 वनडे में अंपायरिंग करने वाले दुनिया के 18वें अंपायर बनेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement