Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 से पहले इस टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टेंशन में हार्दिक पांड्या

IPL 2025 से पहले इस टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टेंशन में हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल से पहले बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान का बेहतरीन स्पिनर अब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से बाहर हो गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 12, 2025 12:02 IST, Updated : Feb 12, 2025 12:03 IST
hardik pandya
Image Source : PTI हार्दिक पांड्या

IPL 2025 Mumabi Indians: अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की जा रही है। जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा। इसके बाद मार्च में शुरू हो जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी ​क्रिकेट लीग यानी आईपीएल। इस वक्त टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं। जो स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए थे, उसमें से कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब इसकी आंच आईपीएल तक जाती हुई दिख रही है। ऐसा ही कुछ हुआ है आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों से एक मुंबई इंडियंस के साथ। 

अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बुधवार सुबह खबर आई की अफगानिस्तान के शानदार प्लेयर्स में से एक अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वे अब आईपीएल भी शायद नहीं खेल पाएंगे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान अपने पाले में किया था। दाएं हाथ के स्पिनर अल्लाह गजनफर की L4 कशेरुका में फ्रैक्चर हो गया है, जो ठीक होने में काफी वक्त लेता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। अब वे कम से कम चार महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। 

मुं​बई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था

आईपीएल 2025 के लिए जब पिछले साल नवंबर में नीलामी हुई थी तो उनका नाम भी इसमें शामिल था। कई टीमें उन्हें अपने पाले में करने के लिए उत्सुक थीं, लेकिन आखिर में बाजी मारी मुंबई इंडियंस ने। टीम ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये मे अपने पाले में किया था। लेकिन अब वे नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टीम को किसी और स्पिनर की ओर जाना होगा। वैसे तो अभी तक अल्लाह गजनफर ने आईपीएल नहीं खेला है, लेकिन अब वे ठीक रहते तो इस बार उन्हें मौका मिल सकता था, लेकिन अब वे इसे चूक जाएंगे। 

21 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल का अगला सीजन 

माना जा रहा है कि आईपीएल का अगला सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगले सप्ताह में ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से इसे आखिरी रूप दे दिया जाएगा। देखना होगा कि मुंबई इंडियंस की टीम अल्लाह गजनफर की जगह किसे अपनी टीम में शामिल करती है। हालांकि इतना तो तय है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांंड्या गजरफर के बाहर होने से टेंशन में जरूर होंगे। 

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम में जबरदस्त खौफ, अपने ही घर में होगी भयंकर बेइज्जती

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के बगैर कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन प्लेयर्स की एंट्री संभव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement