India vs Australia T20 Series: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मौजूदा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से एक चोटिल प्लेयर नहीं खेल पाएगा।
T20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। उनके बाएं टखने का लिगामेंट फट गया था, जिसके बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें 6 से 8 हफ्ते रेस्ट करने की सलाह दी थी। लेकिन जब वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए। इसी वजह से वह मौजूदा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चोटिल हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 15 नवंबर को किया जाना है।
भारत को जिताए कई मैच
हार्दिक पांड्या की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट में 532 रन, 86 वनडे मैचों में 1769 रन और 92 टी20 मैचों में 1348 रन बनाए हैं। वह बेहतरीन बैटिंग के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी में भी माहिर प्लेयर हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज्यादातर सीनियर्स प्लेयर्स को रेस्ट दिया जाएगा। वहीं एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के प्लेयर्स को मौका मिलेगा। एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी। उस टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच बनेंगे। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा को खेलनी होगी साल 2015 के नॉकआउट जैसी पारी, हिटमैन ने किया था धमाका
6 खिलाड़ी हो गए बाहर, New Zealand के खिलाफ पिछले सेमीफाइनल से इतनी बदल गई टीम इंडिया