Highlights
- न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा
- सिडनी में होगी पिछले साल की फाइनलिस्ट की भिड़ंत
- डैरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड को 2021 में फाइनल में पहुंचाया था
T20 World Cup: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहत भरी खबर आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर डैरिल मिचेल वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का सफर करेंगे। न्यूजीलैंड की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है और साथ ही मिचेल की चोट पर भी अपडेट जारी किया गया है।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इस बात को स्वीकार किया कि मिचेल शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध न हो पाएं। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि 31 साल के मिचेल टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों के लिए चयन के लिए मौजूद रहेंगे।
नेट प्रैक्टिस के दौरान ऊंगली में लगी चोट
बता दें कि मिचेल को टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए नेट्स प्रैक्टिस करते हुए दाएं हाथ की ऊंगली में चोट लगी थी और उसकी हड्डी टूट गई थी। इसके बाद त्रिकोणीय सीरीज से उन्हें बाहर होना पड़ा और उनकी जगह डेन क्लीवर को टीम में शामिल किया गया। मिचेल की चोट को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन कोच गैरी स्टीड ने बयान जारी करते हुए सभी आशंकाओं को दूर कर दिया है।
मिचेल की तारीफ
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में कहा कि हमने यह फैसला किया है कि मिचेल हमारे साथ वर्ल्ड कप जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें अभी भी विश्वास है कि वह पहले मैच के लिए फिट हो जाएगा और दूसरे मैच में तो उपलब्ध रहेगा ही। वहां चार ग्रुप मुकाबले और उसके बाद शायद सेमीफाइनल और फिर फाइनल भी है। स्टीड ने मिचेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम के लिए अहम है और मजबूती देता है, इसलिए हमें लगता है कि हमारा फैसला सही है।
2021 वर्ल्ड कप में रहा था अहम योगदान
गौरतलब है कि मिचेल की शानदार खेल की वजह से ही पिछले साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम दुबई में फाइनल में खेलने में कामयाब रही थी। डैरिल ने सात पारियों में 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में 72 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के इस साल के शेड्यूल की बात करें तो उसे पहले मैच में गत विजेता और पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में भिड़ना है। इसके बाद 26 अक्टूबर को मेलबर्न में अफगानिस्तान से उसका सामना होगा।