पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला एक साल किसी बुरा रहा जिसमें एशिया कप 2023 से शुरू हुआ ये सफर अब तक जारी देखने को मिल रहा है। इस दौरान टीम को कई बड़े उलटफेरों का भी शिकार हुई। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तानी टीम का लीग स्टेज में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मैच में उन्हें एसोसिएट देश अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से पाकिस्तानी टीम जो खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही थी वह सुपर-8 में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। अब पाकिस्तान में ही जन्म लेने वाले और अमेरिका की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज अली खान ने पाक टीम की गजब बेइज्जती कर दी है, जिसमें उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि उनकी टीम एक बार फिर से पाकिस्तान को मात देने में पूरी तरह सक्षम है।
मुझे लगता है कि हम फिर से उन्हें हरा सकते हैं
अमेरिका टीम के खिलाड़ी अली खान ने एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि अगर हमें फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो हम उन्हें हरा सकते हैं। मैं पाकिस्तानी टीम की को बेइज्जती नहीं कर रहा लेकिन मुझे लगता है कि अब हम काफी अच्छी साइड है और यदि हम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेलने उतरते हैं तो किसी भी टीम को मात दे सकते हैं। लेकिन यदि हमें फिर से पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो ये हमारे लिए काफी अच्छी बात हो सकती है।
सीपीएल में कुमार संगकारा को आउट कर चुके हैं अली खान
अली खान को लेकर बात की जाए तो उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उन्होंने क्रिकेट का ककहरा भी वहीं सीखा था। अली जब 18 साल के थे तो वह अपने माता-पिता के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। अली ने उसके बाद वहां पर कई प्राइवेट लीग में खेला और उसके बाद उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलने का मौका जहां उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा का विकेट हासिल किया था। अली खान ने साल 2019 में अमेरिका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसमें वह अब तक 15 वनडे मैचों में 33 विकेट हासिल कर चुके हैं तो वहीं 14 टी20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
आखिरी बार धोनी के टेस्ट डेब्यू में हुआ था ऐसा, अब 19 साल बाद AFG vs NZ टेस्ट में घटी अजीबोगरीब घटना