IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी कमजोर स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला टीम इंडिया के हित में नहीं रहा और भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने 337 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 140 रनों की शानदार पारी खेली। हेड को इस मैच में मोहम्मद सिराज ने आउट किया। हालांकि हेड को भारत का एक गेंदबाज काफी आसानी से आउट कर सकता है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि आकाश दीप सिंह हैं।
काफी शानदार है रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड एक बड़ा सिर दर्द बनते जा रहे हैं। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम को अहम मुकाबलों में हराया है, लेकिन फिर भी जब भारतीय टीम उनका सामना करने के लिए मैदान पर उतरती है तो उनके पास कोई खास प्लान नहीं रहता है। दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ट्रेविस हेड एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आकाश दीप सिंह का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 10 विकेट झटके हैं। जिसमें से 8 बार उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है।
उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कितना खतरनाक हो सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले यह माना जा रहा था कि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे और मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को खलने नहीं देंगे, लेकिन सीरीज शुरू होने के बाद आकाश दीप सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला।
टीम इंडिया के लिए अहम है यह सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। सीरीज के पहले मुकाबले को जीत चुकी टीम इंडिया को इस सीरीज में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा। सीरीज का अगला मुकाबला गाबा में खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कर ली लाला अमरनाथ की बराबरी, सालों बाद देखना पड़ा मनहूस दिन
विराट कोहली के बल्ले से निकले सिर्फ 18 रन, 12 साल बाद देखना पड़ा इतना बुरा दिन