भारतीय क्रिकेट टीम को नया चीफ सेलेक्टर मिल चुका है। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी मिल चुकी है। अजीत ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन के साथ ही उनके कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी। क्रिकेट की दुनिया में अजीत के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं बना पाए।
1. लॉर्ड्स के मैदान पर लगाया है शतक
अजीत अगरकर ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाया था, तब उन्होंने दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे। लॉर्ड्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतक नहीं लगाया है। अभी तक लॉर्ड्स में सिर्फ 10 भारतीय बल्लेबाजों ने ही शतक लगाया है।
2. वनडे में सबसे तेज अर्धशतक
अजित अगरकर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। तब अगरकर ने 25 गेंदों में 67 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 4 लंबे छक्के निकले थे। रोहित शर्मा का वनडे में सबसे तेज अर्धशतक 43 गेंदों में आया था। वहीं, विराट कोहली ने सबसे तेज अर्धशतक 27 गेंदों में लगाया था।
3. वनडे में सबसे तेज 50 विकेट
अजित अगरकर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 23 मैचों ही 50 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। अगरकर ने टीम इंडिया के लिए 191 वनडे मैचों में 288 विकेट हासिल किए हैं।
4. लगातार 5 बार जीरो पर हुए आउट
अजित अगरकर ने नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह भारत के लिए लगातार 5 टेस्ट मैचों में जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1999 और साल 2000 में उनके नाम ये रिकॉर्ड जुड़ गया था।
5. इन प्लेयर्स की लिस्ट में हैं शामिल
अजीत अगरकर भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे में 1000 से ज्यादा रन, 50 से ज्यादा विकेट और 50 से ज्यादा कैच झटके हैं। अजीत के अलावा इस लिस्ट में कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।