Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में किया कमाल, अर्धशतक लगाकर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में किया कमाल, अर्धशतक लगाकर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

IPL 2025 का पहला अर्धशतक केकेआर के कप्तान रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ लगाया। उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 22, 2025 21:12 IST, Updated : Mar 22, 2025 21:16 IST
Ajinkya Rahane
Image Source : GETTY अजिंक्य रहाणे

जब अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान बने, तब सभी को इस बात पर संदेह था कि वो इस सीजन कैसा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया। ईडन गार्डन्स के मुश्किल विकेट पर, जहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल रही थी, वहां रहाणे ने अपने स्किल का बेहतरीन नजारा पेश किया और एक जबरदस्त पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे ने खेली अर्धशतकीय पारी

इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीता और KKR को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB को पहले ही ओवर में सफलता मिली जब जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को सस्ते में आउट किया। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की। केकेआर के लिए इस मैच में नंबर 3 पर बैटिंग करने आए रहाणे ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने अपना पचासा छक्के के साथ पूरा किया। इसके साथ ही वह इस सीजन में अर्धशतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने। आपको बता दें कि यह रहाणे के आईपीएल करियर की तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था। रहाणे ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। तब उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उसी साल उन्होंने KKR के खिलाफ 24 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था।

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे का सबसे तेज अर्धशतक

  • 19 गेंद बनाम MI, मुंबई, 2023
  • 24 गेंद बनाम KKR, कोलकाता, 2023
  • 25 गेंद बनाम RCB, कोलकाता, 2025
  • 27 गेंद बनाम MI, पुणे, 2017

सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे के बीच हुई शतकीय साझेदारी

रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए। रहाणे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली। राहणे को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। आईपीएल में यह चौथी बार था जब रहाणे को क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया। आरसीबी के खिलाफ इस मैच में रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। इस मैच में सुनील नरेन ने भी उनका बखूबी साथ दिया और उन्होंने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 44 रन की अच्छी पारी खेली।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: BCCI ने एक और नियम में किया बदलाव, सुपर ओवर अगर हुआ टाई तो ऐसे होगा मैच का फैसला

IPL 2025: ओपनिंग मैच से पहले विराट कोहली ने Bold और Gold जेनरेशन के प्लेयर को लेकर कह दी बड़ी बात, जीता सभी का दिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement