Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद अहमदाबाद के मेंटोर गैरी कर्स्टन ने दिया बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद अहमदाबाद के मेंटोर गैरी कर्स्टन ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2022 के लिए नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने तीन रिटेन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 22, 2022 16:58 IST
Ahmedabad mentor Gary Kirsten made a big statement after Hardik Pandya became the captain
Image Source : GETTY IMAGES Ahmedabad mentor Gary Kirsten made a big statement after Hardik Pandya became the captain

Highlights

  • गैरी कर्स्टन का मानना है कि हार्दिक पांड्या बड़े मंच पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं
  • पांड्या के साथ अहमदाबाद ने राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया है।

आईपीएल 2022 के लिए नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने तीन रिटेन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। अहमदाबाज ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है और उनके साथ राशिद खान और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम इंडिया के पूर्व कोच और अहमदाबाज टीम के मेंटोर गैरी कर्स्टन का मानना है कि हार्दिक पांड्या बड़े मंच पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं और एक युवा तथा नये कप्तान का होना, टीम के लिए फायदे की बात है। 

भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी को सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। 

Dream11 South Africa vs India 3rd ODI: यहां देखें दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे वनडे की ड्रीम 11 टीम

कर्स्टन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘आईपीएल: सलेक्शन डे’ में कह, ‘‘एक युवा और नये कप्तान के तौर पर मैं हार्दिक पंड्या के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि उन्हें योजना बनाने और एक कप्तान के तौर पर यह दिखाने के लिये प्रेरित किया जायेगा कि वह इस स्तर पर क्या करने में सक्षम है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार खिलाड़ी है। मैंने जो सुना है वह यह है कि वह वास्तव में टीम की योजना बनाने वाले समूह में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट के महत्व को समझते हैं। वह नेतृत्व के नजरिये फैसला करने वाले समूह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में ऐसे कौशल वाले खिलाड़ी के होना रोमांचित करता है।’’ 

फ्रैंचाइजी ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भी करार किया है। कर्स्टन  टीम में इन दोनों की मौजूदगी से खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में उन दोनों के होने से उत्साहित हूं। वे दोनों बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं। गिल खासकर कमाल के खिलाड़ी है। मेरे विचार से वह भारत के लिए और अधिक खेलेंगे।’’ 

INDU19 vs UGAU19 ICC u19 World Cup 2022 लाइव स्कोर: जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी टीम इंडिया की नजरें

उन्होंने कहा, ‘‘राशिद खान ने पूरी दुनियाभर में प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। मैंने अभी तक उसके साथ काम नहीं किया है लेकिन काम करने को लेकर रोमांचित हूं।’’ 

आईपीएल की एक और नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि उनकी टीम ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल, स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस से इसलिए करार किया है क्योंकि ये तीनों एक से अधिक विभाग में योगदान दे सकते है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ एक या दो सत्र के लिए टीम का गठन नहीं कर रहे है, जैसा कि हमें पुणे के मामले में करना पड़ा था। हम ऐसी टीम का गठन करना चाहते है जो कई वर्षों तक प्रतिस्पर्धा करें।" 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक से अधिक क्षेत्रों में योगदान देने वाले खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे। केएल (राहुल) न केवल एक उत्कृष्ट बल्लेबाज है, वह एक शानदार विकेटकीपर भी है। मार्कस एक बेहतरीन फिनिशर (आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ), एक अच्छा गेंदबाज और एक शानदार फील्डर है। रवि स्पिन विभाग के लिए एक अनूठा आयाम लाते हैं और एक असाधारण क्षेत्ररक्षक हैं।’’ 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement