Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शार्दुल के तूफान में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, पहली बार हासिल किया ये बेहतरीन मुकाम

शार्दुल के तूफान में उड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, पहली बार हासिल किया ये बेहतरीन मुकाम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने भारत की शानदार वापसी कराई है। शार्दुल ठाकुर ने करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 04, 2022 20:13 IST
शार्दुल ठाकुर
Image Source : AP शार्दुल ठाकुर

Highlights

  • दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने भारत की शानदार वापसी कराई
  • करियर में पहली पार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया
  • जोहानिसबर्ग में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने भारत की शानदार वापसी कराई है। जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन शार्दुल के नाम रहा है। शार्दुल ठाकुर ने करियर में पहली पार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

गेंदबाजी सौंपे जाने के बाद से ही शार्दुल ठाकुर ने मैच की तस्वीर बदल कर रख दी। मैच के 37वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने पहली बार शार्दुल को गेंद सौंपी। जिसके बाद शार्दुल ने टीम को एक के बाद एक 5 बड़ी कामयाबी दिलाई। ठाकुर ने सबसे पहले मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया। उन्होंने डीन एल्गर और कीगन पीटरसन के बीच की 76 रनों का साझेदारी तोड़ी। इसके बाद शार्दुल ने कीगन पीटरसन, रासी वैन डार दुसां, काइल वेरेना और टेंबा बावुमा का विकेट चटकाकर करियर में पहली बार 5 विकेट लिया।

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर जोहानिसबर्ग में पांच विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले जवागल श्रीनाथ, श्रीसंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले  ने भी इस मैदान पर पांच विकेट हासिल कर चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement