Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नीदरलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान, जनवरी 2022 में कतर में करेगा मेजबानी

नीदरलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान, जनवरी 2022 में कतर में करेगा मेजबानी

अफगानिस्तान अगले साल जनवरी में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिये कतर की राजधानी दोहा में नीदरलैंड की मेजबानी करेगा। तीनों मैच का आयोजन एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम दोहा, कतर में किया जाएगा।

Reported by: Bhasha
Published on: December 09, 2021 12:46 IST
Afghanistan cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Afghanistan will play bilateral series with Netherlands

Highlights

  • अफगानिस्तान तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए नीदरलैंड की करेगा मेजबानी
  • वनडे सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे
  • यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग का हिस्सा होगी

अफगानिस्तान अगले साल जनवरी में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये कतर की राजधानी दोहा में नीदरलैंड की मेजबानी करेगा। तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार टीम कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बयान जारी कर कहा, ‘‘तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे। तीनों मैच का आयोजन एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम दोहा, कतर में किया जाएगा।’’

अफगानिस्तान ने वनडे सुपर लीग के तहत इस साल जनवरी में अपनी पहली श्रृंखला में आयरलैंड को 3-0 से हराकर 30 अंक हासिल किये थे। यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग का हिस्सा होगी जोकि आईसीसी वर्ल्डकप 2023 के क्वालिफिकेशन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। वनडे सुपर लीग में प्रदर्शन के आधार पर टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी। नीदरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद अफगानिस्तान जनवरी और फरवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि अफगानिस्तान को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के तहत 2023 तक आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करनी है तथा फिर भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा करना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement