SL vs AFG : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज एक अहम मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पुणे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके दम पर उन्होंने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका ने 242 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 45.2 ओवरों में हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में रहमत शाह 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 58 जबकि अजमतुल्लाह ओमारजई ने भी 73 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दिलशान मधुशनाका ने 2 जबकि कसुन रजिता ने 1 विकेट हासिल किया।
इस मैच में श्रीलंका की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें सिर्फ पथुम निसांका के बल्ले से 46 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 39 और समराविक्रमा ने भी 36 रन बनाए। श्रीलंका की पारी 49.3 ओवरों में 241 रन बनाकर सिमट गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में फजहलक फारुकी ने 4 तो वहीं मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट हासिल किए।
लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी