Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs AFG : अफगानिस्तान ने दी श्रीलंका को करारी मात, वर्ल्ड कप में दर्ज की तीसरी जीत

SL vs AFG : अफगानिस्तान ने दी श्रीलंका को करारी मात, वर्ल्ड कप में दर्ज की तीसरी जीत

SL vs AFG : पुणे के मैदान पर वर्ल्ड कप के खेले जा रहे 30वें मैच में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी मात दी है। इस मैच में अफगानिस्तान को 242 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने अपने तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 30, 2023 12:56 IST, Updated : Oct 30, 2023 21:55 IST
अफगानिस्तान बनाम...
Image Source : AP अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

SL vs AFG : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज एक अहम मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पुणे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके दम पर उन्होंने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका ने 242 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 45.2 ओवरों में हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में रहमत शाह 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 58 जबकि अजमतुल्लाह ओमारजई ने भी 73 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में दिलशान मधुशनाका ने 2 जबकि कसुन रजिता ने 1 विकेट हासिल किया।

इस मैच में श्रीलंका की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें सिर्फ पथुम निसांका के बल्ले से 46 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 39 और समराविक्रमा ने भी 36 रन बनाए। श्रीलंका की पारी 49.3 ओवरों में 241 रन बनाकर सिमट गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में फजहलक फारुकी ने 4 तो वहीं मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट हासिल किए।

लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement