Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AFG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का अनोखा रिकॉर्ड, भारत-ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कर सका ऐसा

AFG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का अनोखा रिकॉर्ड, भारत-ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कर सका ऐसा

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अभी खुले हुए हैं। वह अपना 8वां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है।

Written By: Mohid Khan
Published on: November 07, 2023 15:58 IST
afg vs aus- India TV Hindi
Image Source : GETTY अफगानिस्तान के नाम अनोखा रिकॉर्ड

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में इस बार छोटी टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। खास कर अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में छाई हुई है। वह अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। वह ग्रुप स्टेज में अपना 8वां मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेल रही है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान अफगानिस्‍तान की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस बार टूर्नामेंट में उसने कुछ ऐसा किया है जो बाकी कोई भी टीम नहीं कर सकी है। 

इस मामले में सभी टीमों से आगे अफगानिस्तान

अफगानिस्‍तान की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। लेकिन इस साल बल्लेबाजों ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन में पूरा योगदान दिया है। वह वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती 10 ओवर के अंदर सबसे कम विकेट गंवाने वाली टीम है। यानी शुरुआती पावरप्ले में सभी 9 टीमों ने अफगानिस्तान से ज्यादा विकेट गंवाए हैं। ये एक चौंकाने वाला मामला है, क्योंकि शुरुआती 10 में उसका प्रदर्शन भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से भी बेहतर है। अफगानिस्‍तान के शुरुआती पावरप्ले में अभी तक सिर्फ 7 बल्लेबाज ही आउट हुए हैं। 

वर्ल्ड कप 2023 में 1-10 ओवरों में सबसे कम विकेट खोने वाली टीमें

  1. 7 विकेट - अफगानिस्तान
  2. 9 विकेट - ऑस्ट्रेलिया
  3. 9 विकेट - न्यूजीलैंड
  4. 9 विकेट - भारत
  5. 9 विकेट - पाकिस्तान

सेमीफाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका 

अफगान टीम के अभी तक 7 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हैं और इस समय प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। न्यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान तीनों टीमों के इस समय आठ प्वॉइंट्स हैं लेकिन नेट रनरेट में अफगान टीम इन दोनों से पीछे है। अफगानिस्‍तान आज अपने आठवें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना कर रही है और आखिरी मैच उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अगर अफगानिस्तान दोनों मैच जीत जाती है तो वह 12 प्वॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में स्‍थान सुरक्षित कर लेगी। हालांकि एक हारने के बाद भी उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी, लेकिन उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच में ही बाहर हो गया ये कप्तान, इस टीम को लगा तगड़ा झटका

ICC ने इन 3 खिलाड़ियों को खास अवॉर्ड के लिए किया नोमिनेट, लिस्ट में एक भारतीय स्टार शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement