Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान में जश्न, काबुल में सड़कों पर उतरकर लोगों ने जमकर किया डांस

VIDEO: पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान में जश्न, काबुल में सड़कों पर उतरकर लोगों ने जमकर किया डांस

Asia Cup Celebration in Afghanistan: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार जीता एशिया कप का खिताब।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 12, 2022 9:37 IST, Updated : Sep 12, 2022 11:44 IST
Asia Cup 2022, Asia cup, Sl vs pak
Image Source : TWITTER Afghanistan people celebrated Srilanka's Asia Cup victory

Highlights

  • श्रीलंका ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया
  • सुपर 4 राउंड में भी दर्ज की थी जीत
  • श्रीलंका पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ अफगानिस्तान से हारी

Asia Cup Celebration in Afghanistan: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम ने अपने जबरदस्त खेल के दम पर मजबूत मानी जा रही पाकिस्तानी टीम को चारों खाने चित कर दिया। टूर्नामेंट की शुरूआत में कमजोर मानी जा रही मेजबान टीम ने सभी को गलत साबित किया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

काबुल में लोगों ने मनाया जश्न

मुश्किल दौर से गुजर रहे श्रीलंका के लोगों के लिए यह जीत बेहद खास है। श्रीलंका के प्रदर्शन से हर कोई खुश है और लोग इस युवा टीम को बधाईयां दे रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान के काबुल शहर में लोगों ने पाकिस्तान की हार और अफगानिस्तान की जीत का जोरदार जश्न मनाया। लोगों ने सड़कों पर उतरकर डांस किया और पटाखे भी फोड़े।

ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान से हारी थी श्रीलंका 

अफगानिस्तान की टीम के लिए भी एशिया कप शानदार रहा। टीम ने ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका को हराकर जीत से आगाज किया था और इसके बाद बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में पहुंची। हालांकि यहां उसे अपने तीनों मुकाबले गंवाने पड़े, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच में वह इतिहास रचने से चूक गई। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद दोनों टीमों के फैंस के बीच मारपीट के वीडियो भी काफी वायरल हुए थे। इसे लेकर दोनों देशों के क्रिकेटर भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे।

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका बनी चैंपियन

श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने खिताबी मुकाबले में 170 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और टॉस हारने के बावजूद जीत हासिल करने में सफल रही। श्रीलंका के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने जहां 71 रन की पारी खेली तो वहीं प्रमोद मदुशन ने चार और वनिंदु हसरंगा ने तीन विकेट अपने नाम किए।

Asia Cup 2022: श्रीलंका के इन पांच धुरंधरों ने लगाई पाकिस्तान की लंका, फाइनल में चारों खाने चित हुई बाबर सेना

श्रीलंकाई कप्तान ने देश को समर्पित किया जीत

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टीम की जीत को अपने देशवासियों को समर्पित किया और कहा कि एक राष्ट्र के रूप में, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी जीत है ... घर में जारी संकट के बीच, ये श्रीलंकाई लोगों के लिए कठिन समय है। हम खुश हैं और आशा करते हैं कि हम उनके चेहरे पर कुछ मुस्कान ला पाएंगे।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें

Asia Cup Prize Money: चैंपियन श्रीलंका पर हुई पैसों की बारिश, ईनाम में मिले करोड़ों रूपये, पाकिस्तान भी बना लखपति

Asia Cup 2022 Final: भारतीय फैंस को फाइनल देखने के लिए स्टेडियम के अंदर जाने से रोका गया, भारत आर्मी का दावा

Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड ने ग्लेन मैक्ग्रा को छोड़ा पीछे, बने टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज

US Open 2022: 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने जीता यूएस ओपन का खिताब, स्पेनिश खिलाड़ी ने बनाए कई कीर्तिमान

Experiments in Team India ahead of T20 World Cup: एशिया कप को बनाया प्रयोगशाला, रोहित-द्रविड़ पर वेंगसरकर आग बबूला

Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप से पहले इन वजहों से लेंगे ब्रेक!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement