टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किया और उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई। वहीं अफगानिस्तान की टीम का सफर टी20 वर्ल्ड कप में यहीं खत्म हो गया। अफगानिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा। उनकी टीम ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच अफगानिस्तान की हार के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है।
इस कारण हारी अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के पीछे एक बड़ा कारण सामने आया है। उनकी टीम ने इस मुकाबले के हर डिपार्टमेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया। दरअसल अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में अपना आखिरी मैच 25 जून को खेला था। उस मैच में उन्होंने देर रात बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की की। इस मैच का आयोजन अर्नोस वेल स्टेडियम में किया गया था। वहीं उनका सेमीफाइनल मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला गया। ऐसे में उनकी टीम को ट्रेवल करना था। वहीं उनकी फ्लाइट 4 घंटे की देरी से पहुंची। जिसके कारण उनके खिलाड़ियों को रेस्ट नहीं मिल सका।
राशिद खान ने किया था इशारा
सेमीफाइनल मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस बात को लेकर इशारा किया था कि उनके खिलाड़ियों को रेस्ट नहीं मिल सका है। सेमीफाइनल में टॉस जीतने के बाद राशिद खान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद राशिद खान ने कहा था कि जब आपकी फ्लाइट 4 घंटे की देरी से हो, तो यह आसान नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 1 घंटा सोते हैं, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। राशिद ने इस बयान में साफ कहा कि टीम के खिलाड़ी सिर्फ एक घंटे की ही नींद ले सके। इससे आईसीसी के शेड्यूल पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। खिलाड़ियो को ट्रेवलिंग और नींद की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के लिए मिला गुरुमंत्र, खिताब जीतने के लिए करना होगा ये काम
10 साल बाद इस टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा भारत, जानें कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला