Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार खेलेगी ये टीम, साउथ अफ्रीका से इस तारीख को होगा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार खेलेगी ये टीम, साउथ अफ्रीका से इस तारीख को होगा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं इनमें एक टीम ऐसी है, जो पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 20, 2025 17:28 IST, Updated : Feb 20, 2025 17:38 IST
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
Image Source : GETTY अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Afghanistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। इस बार अहम टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं। इन टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था। अब 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हुई है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेगी अफगानिस्तानी टीम 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर्स में अफगानिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन कर  रही है और उसने दुनिया की कई बड़ी टीमों को हराया। इनमें इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें शामिल हैं। अफगानिस्तान के प्लेयर्स अपने खेल से प्रभावित करने में सफल रहे हैं।

ODI वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर थी अफगानिस्तानी टीम

अफगानिस्तानी टीम के पास राशिद खान, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। ये खिलाड़ी चंद गेंदें में ही मैच का रुख बदल देते हैं। अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लिया था और कुल 4 मैच जीते थे। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी। ODI वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही हैं। 

साउथ अफ्रीका से है पहला मुकाबला  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तानी टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के पास है और उसे ग्रुप-बी में जगह मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी में उसका पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से 21 फरवरी कराची के मैदान पर होना है। फिर 26 फरवरी को इंग्लैंड से और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। 

अफगानिस्तानी टीम का स्क्वाड: 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs BAN: विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया सबको पीछे

'थोड़ा और भैया', एमएस धोनी के संन्यास को लेकर संजू सैमसन ने कही दिल छू लेने वाली बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement