Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, अफगानिस्तान को ऐसे जिताया हारा हुआ मैच

इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, अफगानिस्तान को ऐसे जिताया हारा हुआ मैच

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 18 साल के अल्लाह गजनफर अगानिस्तान के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 07, 2024 0:07 IST, Updated : Nov 07, 2024 0:13 IST
Afghanistan Cricket Team
Image Source : ACB TWITTER Afghanistan Cricket Team

अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने कमाल की गेंदबाजी की और उनकी वजह से ही अफगानिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने 120 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेशी टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका और टीम ने अगले 8 विकेट सिर्फ 23 पर गंवा दिए। बांग्लादेश और जीत के बीच में अल्लाह गजनफर खड़े हो गए। 

गजनफर ने हासिल किए 6 विकेट

बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। जब तंजीद हसन सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सौम्य सरकार (33 रन) और नजमुल हसन शान्तो (47 रन) ने बेहतरीन बैटिंग की। लेकिन इन दोनों प्लेयर्स के आउट होते ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी बिखर गई। फिर अल्लाह गजनफर ने अपनी गेंदों से जादू किया और 6.3 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा राशिद खान ने दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई के खाते में एक-एक विकेट गया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही पूरी बांग्लादेशी टीम सिर्फ 143 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। गजनफर वनडे क्रिकेट में 6 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे सबसे युवा प्लेयर बने हैं। उनकी उम्र अभी 18 साल 231 दिन है। उन्होंने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 6 वनडे मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। 

वनडे क्रिकेट में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा प्लेयर्स: 

वकार यूनिस- 18 साल 164 दिन 

राशिद खान- 18 साल 178 दिन

अल्लाह गजनफर- 18 साल 231 दिन 

मोहम्मद नबी ने खेली बेहतरीन पारी

अगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी (52 रन) और मोहम्मद नबी (84 रन) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। उनके अलावा गुलबदीन नईब ने 22 रन और सादिकुल्लाह अटल ने 21 रन बनाए। इस प्लेयर्स के छोटी-छोटी पारियों की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम की ने 235 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान  और तस्कीन अहमद ने 4-4 विकेट लिए। लेकिन ये दोनों ही प्लेयर्स बहुत ही महंगे साबित हुए। मुस्तफिजुर रहमान ने 58 रन और तस्कीन ने 53 रन लुटाए। 

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इस तरह से जीतेगी, विश्व विजेता भारतीय प्लेयर ने बताया तरीका

IND-A vs AUS-A: भारत में ऐसे देख पाएंगे मैच का लाइव, जानिए समय से लेकर दोनों टीमों का स्क्वाड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement