Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप से पहले अफगानिस्तान ने इस भारतीय को बनाया कोच, अपने ही टीम के खिलाफ बनाएगा रणनीति

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान ने इस भारतीय को बनाया कोच, अपने ही टीम के खिलाफ बनाएगा रणनीति

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले ही अफगानिस्तान ने एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी को बैटिंग कोच बनाया है।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 12, 2023 20:28 IST, Updated : Aug 12, 2023 23:39 IST
Afghanistan Cricket Team
Image Source : GETTY Afghanistan Cricket Team

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के एक पूर्व खिलाड़ी को बैटिंग कोच बनाया है। इस खिलाड़ी के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है। 

इस खिलाड़ी को बनाया बैटिंग कोच 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा को नेशनल टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए हैं। जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर वह अफगानिस्तान की टीम के साथ थे। उनके काम को देखते हुए ही उन्हें पूर्णकालिक अनुबंध की पेशकश की गई है।

पहले भी रहा है कोचिंग का अनुभव 

मिलाप मेवाड़ा को कोचिंग का अनुभव है, जो अफगानिस्तान की टीम के काम आ सकता है। मेवाड़ा ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पुरुष सीनियर राज्य टीमों के मुख्य कोच के रूप में काम किया है। इसके अलावा उनके पास वीवीएस स्पोर्टिंग अकादमी और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 1996 से 2005 तक बड़ौदा और पश्चिम क्षेत्र की टीमों के लिए खेला। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 242 रन और 26 लिस्ट-ए मैचों 196 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया हुआ है।

अपनी टीम के खिलाफ ही बनाएंगे रणनीति 

अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 में मुकाबला हो सकता है, तब मिलाप मेवाड़ा भारतीय टीम के खिलाफ ही रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान की नेशनल टीम वर्तमान में श्रीलंका में एक कंडीशनिंग शिविर से गुजर रही है क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं, जो 22 अगस्त को हंबनटोटा में शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें: 

आयरलैंड दौरे पर शामिल इन 3 प्लेयर्स को मिल सकती है एशिया कप में जगह, 2 चोट के बाद कर रहे वापसी

टीम इंडिया में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रहे ये 2 बल्लेबाज, बॉलिंग कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement