Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ा, कर ली महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ा, कर ली महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

अफगानिस्तान के एक स्टार बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। उस बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड में विराट कोहली को पीछे करते हुए सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 11, 2024 23:51 IST, Updated : Nov 12, 2024 6:48 IST
afghanistan cricket team
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर और गुरबाज

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इस मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक शानदार शतक जड़ा। उनके इस शतक के कारण ही उनकी टीम यह मुकाबला जीत सकी। यह इस साल उनकी तीसरा इंटरनेशनल शतक था। वहीं उनके करियर का यह 8वां वनडे शतक भी रहा। गुरबाज ने इस शतक के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को एक खास रिकॉर्ड में पीछे कर दिया। वहीं उन्होंने सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है।

विराट से आगे निकले गुरबाज

गुरबाज के आठवें वनडे शतक ने उन्हें कोहली से आगे निकलने में मदद की, लेकिन वह महान सचिन तेंदुलकर से आगे नहीं निकल सके। गुरबाज ने अपना आठवां वनडे शतक बनाने के लिए केवल 46 पारियां खेलीं। इसके अलावा उन्होंने 22 साल की उम्र में ही 8 वनडे शतक जड़ दिए हैं। इतनी कम उम्र में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने ही 8 शतक जड़े थे। इस उम्र में विराट कोहली के नाम 7 वनडे शतक थे। ऐसे में वह अब इस लिस्ट में विराट कोहली के आगे निकल गए हैं। इसके अलावा सबसे कम वनडे पारियों में 8 वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गुरबाज तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

22 साल की उम्र में सबसे ज्यादा वनडे शतक

  • 8 - रहमानुल्लाह गुरबाज
  • 8 - सचिन तेंदुलकर 
  • 8 - क्विंटन डी कॉक 
  • 7 - विराट कोहली 
  • 6 - बाबर आजम 
  • 6 - उपुल थरंगा

8 एकदिवसीय शतक तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां:

  1. हाशिम अमला: 43 पारी
  2. बाबर आजम: 44 पारी
  3. रहमानुल्लाह गुरबाज: 46 पारी
  4. इमाम उल हक: 47 पारी
  5. क्विंटन डी कॉक : 52 पारी
  6. कैलम मैकलियोड: 56 पारी
  7. शिखर धवन : 57 पारियां

कैसा रहा मैच का हाल

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के तीसरे वनडे में, बांग्ला टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने महमूदुल्लाह के 98 और मेहदी हसन मिराज के 66 रनों  की बदौलत 50 ओवर में 244 रन बनाए। अफगानिस्तान को इस मैच में जीतने के लिए 245 रनों का टारगेट दिया गया। उन्होंने 48.2 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए और इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, हो गया बड़ा खुलासा

मोहम्मद रिजवान ने किया कमाल, वसीम अकरम और वकार यूनिस की बराबरी कर डाली

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement