Saturday, June 29, 2024
Advertisement

AFG vs SA Pitch Report: त्रिनिदाद के मैदान पर बॉलर्स को मिलेगी मदद या बल्लेबाज करेंगे कमाल, जानिए कैसी हो सकती है पिच

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा वह पहली बार फाइनल में एंट्री कर लेगा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: June 26, 2024 15:06 IST
AFG vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY AFG vs SA

Afghanistan vs South Africa Semifinal: अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। इसके बाद सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। अफगानिस्तानी टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से 27 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों में से जो भी टीम मैच जीतेगी वह फाइनल में पहली बार जगह पक्की कर लेगी। आइए जानते हैं, त्रिनिदाद के मैदान की पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है। 

गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक सभी टीमों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा है। त्रिनिदाद की पिच पर गेंदबाजों को फायदा मिलता है। लेकिन शुरुआत में बल्लेबाज खूब रन बना सकते हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में त्रिनिदाद के मैदान पर कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। जहां पर बिल्कुल बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं। कोई भी टीम 150 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाई है। यहां पर अफगानिस्तानी टीम ने एक मुकाबला खेला, जिसका उसे फायदा मिल सकता है। अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया है। 

अगर पिच से थोड़ी भी स्पिनर्स को मदद मिल, तो अफगानिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के ऊपर भारी पड़ सकती है, क्योंकि अफगानिस्तान के राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद जैसे स्टार स्पिनर्स मौजूद हैं। वहीं साउथ अफ्रीका ने 10 साल के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। त्रिनिदाद के मैदान पर अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 7 में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। 

ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद के आंकड़े

कुल T20I मैच- 11

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 4

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते मैच- 7 

पहली पारी का औसत स्कोर- 135 रन

दूसरी पारी का औसत स्कोर- 122 रन

सबसे बड़ा स्कोर- इंग्लैंड 167 रन

सबसे कम स्कोर- युगांडा 40 रन

सबसे कम स्कोर डिफेंड- वेस्टइंडीज 149 रन

T20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

अफगानिस्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान, फरीद अहमद मलिक , हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद इशाक

दक्षिण अफ्रीका - रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएत्जी, रयान रिकेलटन, ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 Semi-finals: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को IOA देगा बड़ा इनाम, बढ़ा दिए इतने लाख रुपये

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement