
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। ग्रुप बी में खेला जाने वाला यह मैच एक नॉकआउट मुकाबला ही होगा, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। वहीं हारने वाली टीम का इस टूर्नामेंट में सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में ये मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी।
राशिद खान के पास इतिहास रचने का मौका
इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इस मैच में दो विकेट लेते ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। दरअसल राशिद के नाम इस वक्त वनडे फॉर्मेट में 112 मैचों में 198 विकेट हैं। इस मैच में अगर वो दो विकेट लेते हैं, तो वो वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। राशिद के बाद इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद नबी हैं। नबी के नाम 174 विकेट दर्ज हैं।
वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान- 198 विकेट
- मोहम्मद नबी- 174 विकेट
- दवलत जादरान- 115 विकेट
- मुजीब उर रहमान- 101 विकेट
- गुलबदीन नईब- 73 विकेट
दोनों टीमों के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला
अगर इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैच में उनके लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। हालांकि इंग्लैंड के लिए भी समीकरण वही है, उनके लिए भी ये करो या मरो वाला मैच है। आखिरी बार अफगानिस्तान और इंग्लैंड वनडे फॉर्मेट में 2023 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी। उस मैच में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी थी।
AFG vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल रशीद और मार्क वुड।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: इस खिलाड़ी को मिल सकती है KKR की कमान, जल्द शुरू होने वाला है अगला सीजन
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की असली परीक्षा तो अब होगी, 25 साल पुराना बदला लेने का मौका