
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाया लेकिन अंत में अफगानिस्तान बाजी मारने में सफल रही। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 326 रनों का विशाल टारगेट दिया। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 317 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। वहीं, अफगानिस्तान ने जीत का खाता खोलने के साथ ही अपने को टूर्नामेंट में बरकरार रखा है।
बता दें, दोनों ही टीम को अपने मुकाबला में हार मिली थी, ऐसे में ये मुकाबला जीतना दोनों के लिए बहुत जरूरी था। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मारो वाला था। ऐसे में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
अफगानिस्तान ने बैटिंग में दिखाया दम
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह 4-4 रन बनाकर आउट हुए। टॉप ऑर्डर के तीनों विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटके। इसके बाद कप्तान शाहिदी ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 गेंद में 41 रन की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 146 गेंद में 177 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। अंत के ओवरों में मोहम्मद नबी ने 24 गेंद में 40 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट अपने नाम किए।
अफगानिस्तान के 325 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के जो रूट ने शानदार शतक जड़ा लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। रूट ने 111 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाए। रूट के आउट होते ही इंग्लैंड की टीम जीत से दूर हो गई और अफगानिस्तान ने कमाल की जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इस हार के बाद अब इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।