Saturday, June 29, 2024
Advertisement

AFG vs BAN Pitch Report: किंग्सटन में अफगानिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा मैच, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप का अहम मैच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन किंग्सटाउन में अर्नोस वेल ग्राउंड में किया जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: June 24, 2024 17:19 IST
AFG vs BAN Pitch Report- India TV Hindi
Image Source : GETTY AFG vs BAN Pitch Report

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच सुपर 8 राउंड का अहम मुकाबला किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के किस्मत का फैसला होगा। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देते है तो अफगानिस्तान को सिर्फ जीत हासिल करनी होगी और उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका

जबकि अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है, तो अफगानिस्तान को अपना नेट रन रेट (NRR) सुधारने और प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा। बांग्लादेश की संभावनाएं कम हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया भारत से हार जाए और फिर अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराए ताकि यह पक्का हो सके कि उनका खराब NRR अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के नेट रनरेट से ऊपर हो जाए। इस मैच में पिच का रोल काफी अहम होने जा रहा है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें।

अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

किंग्सटाउन में अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच गेंदबाजों के अनुकूल है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान देखा गया छा, जहां गेंदबाजों ने दोनों पारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 140 रन के आसपास का कोई भी स्कोर पहली पारी में बचाव करने लायक होना चाहिए। इस मुकाबले में गेंदबाजों का रोल काफी अहम होने जा रहा है। दोनों टीमों के पास कई अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले मौसम पर एक नजर डालें तो, एक्यूवेदर के अनुसार, मौसम की स्थिति बादल छाए रहने की उम्मीद है, 55 प्रतिशत संभावना बारिश की है और 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान, फरीद अहमद मलिक, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद इशाक

बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सौम्या सरकार

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पास मौका, दो टीमें से चुका सकती है बदला 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया रचेगी इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराते ही बना देगी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement