ACC U19 Asia Cup 2024 Semifinalist: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। 29 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें ने हिस्सा लिया। इन सभी टीमों ने सेमीफाइनल में जाने के लिए पुरजोर कोशिश, लेकिन अंत में बाजी चार टीमों के हाथ लगी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री पाने वाली चारों टीमें तय हो गईं हैं। पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जापान को हराया जबकि भारत ने मेजबान UAE को करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पाकिस्तान ने ग्रुप में किया टॉप
ग्रुप-ए में पाकिस्तान की टींम ने दमदार प्रदर्शन किया और अपने सभी मुकाबले जीतते हुए अगले राउंड में एंट्री मारी। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को 43 रनों से मात दी। इसके बाद UAE को 69 रनों से हराया। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान ने जापान को 180 रनों से रौंदा। इसी के साथ उसने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस ग्रुप में भारत दूसरे नंबर पर रहा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से हारने के बाद जापान और UAE को हराने में कामयाब रहा। दूसरी तरफ, ग्रुप-बी में श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि बांग्लादेश ने अपने 3 मैचों में से 2 जीत के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया।
8 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
ग्रुप-ए से सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान और भारत, तो ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने क्वालीफाई किया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-ए में टॉप पर रही पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 6 दिसंबर को शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही मुकाबले एक ही समय पर खेले जाएंगे। दोनों मैचों का आगाज भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल मैच 8 दिसंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल:
- 6 दिसंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई
- 6 दिसंबर: भारत बनाम श्रीलंका, शारजाह
- 8 दिसंबर: फाइनल, दुबई
भारत और पाकिस्तान में फिर हो सकती है भिड़ंत
अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपना सेमीफाइनल मैच जीतने में कामयाब रहती हैं, तो फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। इस तरह टूर्नामेंट में दूसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।