Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया पहली बार इस देश के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज, शेड्यूल का किया गया ऐलान

टीम इंडिया पहली बार इस देश के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज, शेड्यूल का किया गया ऐलान

Team India Schedule: टीम इंडिया का शेड्यूल अगले साल भी काफी व्यस्त रहने वाला है। साल की शुरुआत में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 21, 2023 20:10 IST, Updated : Nov 21, 2023 20:16 IST
ind vs afg
Image Source : GETTY पहली बार इस देश के खिलाफ खेली जाएगी टी20 सीरीज

Team India Schedule: टीम इंडिया साल 2024 की शुरूआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ करेगी। ये सीरीज एक ऐसी टीम के खिलाफ खेली जाएगी जिसके खिलाफ भारत ने आज-तक कोई भी फाइट बॉल सीरीज नहीं खेली है। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

इस टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज खेलेगा भारत 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जनवरी 2024 की शुरुआत में टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को मोहाली, दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 को इंदौर और फाइनल मैच 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में होगा। बता दें अभी अफगानिस्तान और भारत की टीमें आईसीसी इवेंट या फिर एशिया कप के दौरान ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। 

3 मैचों की T20I सीरीज का शेड्यूल

पहला T20I- 11 जनवरी 2024, मोहाली

दूसरा T20I- 14 जनवरी 2024, इंदौर
तीसरा T20I- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु

व्हाइट बॉल क्रिकेट में हेड टू हेड आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 4 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मैचों में भारत ने तीन बार बाजी मारी है और 1 मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 4 मैच जीत हैं और एक का नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला गया था। इस मैच में भी टीम इंडिया ने ही बाजी मारी थी। इसका मतलब ये है कि अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक भारत को एक बार ही नहीं हराया है। 

ये भी पढ़ें

PM मोदी के इस कदम ने जीत लिया पाकिस्तानी खिलाड़ी का दिल, कहा- पहली बार किसी देश के प्रधानमंत्री...

आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, क्रिकेट में आया ये नया नियम, बिना गेंद खेले मिल सकते हैं 5 रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement