अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले नूर उल हक को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चीफ सलेक्टर नियुक्त किया है। नूर उल हक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले तीन महीनों से अस्थायी तौर पर सेलेक्टर भूमिका निभा रहे थे लेकिन अब बोर्ड ने उन्हें स्थायी चयनकर्ता बना दिया है।
एसीबी ने नूर उल हक को चीफ सेलेक्टर बनाने के बाद कहा, ''नूर उल हक ने पिछले तीन महीनों में अच्छा काम किया है। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भी अच्छी टीम चुनी थी। नूर उल हक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे अजीत अगरकर, मिलेगी यह बड़ी जिम्मेदारी !
आपको बता दें कि नूर उल हक सिर्फ 29 साल के हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सिर्फ दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। नूर ने अपना पहला वनडे साल 17 अगस्त 2010 को मैच खेला था जबकि आखिरी वनडे 11 अक्टूबर 2010 खेला था। इस तरह महज 17 साल की उम्र में ही उनका इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर खत्म हो गया था। इसके अलावा वह 18 फर्स्ट क्लास, 13 लिस्ट ए और 8 टी20 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें- IND v SL: दीपक चाहर के बाद श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव
नूर उल हक ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया है जिसमें उन्होंने 6 बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शहजाद, गुलबदीन नईब, हामिद हसन और हशमतुल्लाह शाहिदी को जगह नहीं मिली है। वहीं वनडे में शराफुद्दीन अशरफ, उस्मान घानी बाहर हैं।वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि बोर्ड टीम के लिए स्थाई कोच चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लॉ को यह जिम्मेदारी बांग्लादेश के दौरे के लिए दी गई है।