Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Abu Dhabi T10 League : पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी मिली एंट्री, जानिए सभी टीमें

Abu Dhabi T10 League : पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी मिली एंट्री, जानिए सभी टीमें

Abu Dhabi T10 League : अबुधाबी लीग में छह टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। सभी टीमें ने अपने कुछ खिलाड़ी रिटेन किए और कुछ नए खिलाड़ियों की भी खरीदारी की है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 27, 2022 16:04 IST, Updated : Sep 27, 2022 16:04 IST
Mohammad Irfan and Wahab Riyaz
Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Irfan and Wahab Riyaz

Highlights

  • अबुधाबी लीग के लिए टीमों ने किया अपने अपने खिलाड़ियों का ऐलान
  • पाकिस्तान के भी खिलाड़ी इस बार अलग अलग टीमों से खेलते दिखेंगे
  • आईपीएल टीमों के मालिकों ने भी ले रखी हैं इस टी10 लीग में टीमें

Abu Dhabi T10 League Teams and Players : टी10 लीग का एक और सीजन शुरू होेने जा रहा है। अबूधाबी लीग भी दुनिया में काफी मशहूर हो चुकी है और कई देशों के खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आते हैं। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है और इस बार पाकिस्तान के भी कुछ खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अबुधाबी लीग का आयोजन इस बार 23  नवंबर से शुरू होगा और चार दिसंबर तक चलेगा। इस बार इस लीग के सारे मैच अबूधाबी के ही शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

अबुधाबी लीग में खेलेंगी कुल छह टीमें 

इस बार भी अबुधाबी लीग में छह टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। सभी टीमें ने अपने कुछ खिलाड़ी रिटेन किए और कुछ नए खिलाड़ियों की भी खरीदारी की है। अबुधाबी लीग को भी दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने अपने पास रखाा है। ड्वेब ब्रावो जो आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलते हैं, लेकिन अबुधाबी लीग में वे दिल्ली बुल्स के लिए खेलेंगे। वहीं आंद्रे रसल और डेविड विसे डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इस साल दो नई टीमें की भी एंट्री इस लीग में हुई है, इसमें मॉरिसविले आर्मी और न्यूयार्क स्ट्राइकर्स शामिल हैं। इस बार पाकिस्तान के भी कुछ खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। इसमें मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, वहाब रियाज, आजम खान, मोहम्मद इरफान और अमद बट के नाम शामिल हैं। 

अबुधाबी लीग की टीमें और उनके खिलाड़ी 

दिल्ली बुल्स
ड्वेन ब्रावो, टिम डेविड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिले रोसौव, फजलहक फारूकी, विल जैक, नजीबुल्लाह जादरान, डोमिनिक ड्रेक्स, रिचर्ड ग्लीसन, कीमो पॉल, मिशेल स्टेनली, शिराज अहमद, करनाल जाहिद, अयान अफजल खान, इमाद वसीम, जॉर्डन कॉक्स

अबुधाबी
क्रिस लिन, फैबियन एलन, फिल साल्ट, आदिल राशिद, नवीन.उल.हक, टायमल मिल्स, जेमी ओवरटन, जेम्स विंस, ब्रैंडन किंग, अमद बट, दरवेश रसूली, अलीशान शराफू, आबिद अली, एथन डिसूजा, मुस्तफिजुर रहमान, पीटर हटजोग्लौ

उत्तरी योद्धा
वानिंदु हसरंगा, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, एडम लिथ, रीस टॉपली, केनर लुईस, वेन पार्नेल, एडम होज, क्रिस ग्रीन, रयाद एमरिट, गस एटकिंसन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद उस्मान, हमदान ताहिर, दुशमंत चमीरा,  मोहम्मद इरफान 

बांग्ला टाइगर्स
शाकिब अल हसन, एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, हजरतुल्लाह जजई, जो क्लार्क, बेनी हॉवेल, बेन कटिंग, मोहम्मद आमिर, मथीशा पथिराना, नूरुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, रोहन मुस्तफा, चिराग सूरी, उमैर अली, डैन क्रिश्चियन, जेक बॉल

डेक्कन ग्लेडियेटर्स
निकोलस पूरन, आंद्रे रसल, डेविड विसे, मुजीब उर रहमान, टॉम कोहलर.कैडमोर, ल्यूक वुड, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, विल समीद, जहीर खान, कर्टिस कैंपर, जहूर खान, आदिल मलिक, सुल्तान अहमद, जेसन रॉय, तस्कीन अहमद

चेन्नई बहादुर
दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, कार्लोस ब्रैथवेट, ओबेद मैककॉय, महेश थीक्षाना, ओली स्टोन, बेन डकेट, सैम कुक, सिकंदर रजा, रॉस व्हाइटली, कोबे हर्फ्ट, कार्तिक मयप्पन, वृत्य अरविंद, साबिर राव, लॉरी इवांस, जेम्स फुलर

मॉरिसविले सैम्प आर्मी
डेविड मिलर, एनरिक नोर्खिया, शिमरोन हेटमायर, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉनसन चार्ल्स, चमिका करुणारत्ने, जॉर्ज गार्टन, एंड्रीस गॉस, जैकोबस पीनार, इब्राहिम जादरान, अहमद रजा, काशिफ दाउद, बासिल हमीद, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर
कीरोन पोलार्ड, इयोन मोर्गन, आजम खान, पॉल स्टर्लिंग, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे फ्लेचर, वहाब रियाज, जॉर्डन थॉम्पसन, केसरिक विलियम्स, इजहारुलहक नवीद, टॉम हार्टले, मुहम्मद वसीम, नव पबरेजा, मुहम्मद फारूक, अकील होसिन, रवि रामपॉली

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement