Pakistan vs Australia 1st Test: पाकिस्तानी टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां पाकिस्तान को शान मसूद की कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद को घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं उनके आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलने पर भी सस्पेंस पैदा हो गया था। अब PCB ने अबरार के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
अबरार के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया कि चोटिल होने के बाद भी अबरार अहमद टीम के साथ बने रहेंगे और पर्थ में इलाज कराएंगे। पीसीबी की तरफ से अभी तक ये नहीं कहा गया है कि वह आखिरी दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने साजिद खान को ऑस्ट्रेलिया बुलाया है।
प्रैक्टिस मैच में हुए थे चोटिल
प्रैक्टिस मैच में अबरार अहमद को तीसरे दिन घुटने में दर्द हुआ था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने सिर्फ 8 ओवर की गेंदबाजी ही की थी। इसके बाद स्कैन में उनकी चोट से पता चला। अबरार ने पाकिस्तान के लिए घरेलू मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। यदि अबरार को लंबे समय तक टेस्ट मैचों से बाहर रहना पड़ता है तो नोमान अली पर स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी आ जाएगी।
कायदे आजम ट्रॉफी में किया दमदार प्रदर्शन
साजिद खान ने पाकिस्तान के लिए 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया गया है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं लग रही है। क्योंकि पाकिस्तान के पास पहले से ही नोमान अली और सलमान अली आगा मौजूद हैं। पाकिस्तान ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन इस बार पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और खुर्रम शहजाद जैसे बॉलर हैं।
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 में इन 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिख सकती है जबरदस्त बिडिंग वॉर
'इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा देना चाहिए', IPL 2024 से पहले ही इस दिग्गज ने की बड़ी मांग