Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार अहमद की हुई जमकर धुनाई, तीन ओवर्स में लगे 5 छक्के

शुभमन गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार अहमद की हुई जमकर धुनाई, तीन ओवर्स में लगे 5 छक्के

NZ vs PAK: ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का स्कोर बनाया है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद ने अपने तीन ओवर्स में ही 43 रन दे दिए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 21, 2025 14:38 IST, Updated : Mar 21, 2025 14:38 IST
Abrar Ahmed
Image Source : GETTY अबरार अहमद

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को कीवी टीम अपने नाम कर चुकी है। वहीं तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 19.5 ओवर्स में 204 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज कीवी टीम को समेटने में तो कामयाब हुए लेकिन उनकी जमकर धुनाई भी देखने को मिली, जिसमें एक नाम पाक टीम के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद का भी शामिल है, जिन्होंने सिर्फ तीन ओवर्स की गेंदबाजी की और कुल 43 रन उन्हें पड़े।

अबरार अहमद की गेंदबाजी पर लगे कुल 5 छक्के

पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें अबरार अहमद को पावरप्ले में गेंदबाजी करने का उन्होंने मौका दिया। उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता दिखाई दिया जिसमें अबरार जहां इस मैच में अपने 4 ओवर्स का कोटा भी पूरा नहीं कर सके तो वहीं 3 ओवर्स में उनकी गेंदों पर कुल 5 छक्के भी लगे। अबरार ने जरूर 2 विकेट हासिल किए लेकिन वह उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर लिए थे। अबरार की इस तरह धुनाई होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह तेजी के साथ ट्रेंड करने लगे और जमकर ट्रोलिंग भी देखने को मिल रही है। अबरार उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के बाद उन्हें आंखें दिखाई थी।

अबरार अहमद का अब तक ऐसा रहा है करियर

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी अबरार अहमद को मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर वर्ल्ड क्रिकेट में पहचाना जाता है। अब तक अबरार ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में गेंदबाजी करने के साथ 18.25 के औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। अबरार का इकोनॉमी रेट देखा जाए तो वह 7.91 का देखने को मिलता है। अबरार ने इसके अलावा 10 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें वह टेस्ट में 46 तो वहीं वनडे में 15 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

KKR vs RCB: पहले ही मैच पर छाए संकट के बादल, फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

BCCI ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को दिया खास तोहफा, प्लेयर्स को ताउम्र रहेगा याद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement