
सनराइसर्ज हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है। टीम के पास एक से एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, इसमें से एक भी अगर कुछ देर के लिए क्रीज पर टिक जाए तो मैच को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आज वही बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। टीम जब मैच हारती है तो कई सारी कमियां सामने आ ही जाती हैं। इस बीच आज जब एसआरएच की टीम अपना पहला मैच हारी तो इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार जो बल्लेबाज है, वो अभिषेक शर्मा ही हैं। पहले मैच में भी उनके बल्ले से रन नहीं बने थे, वे अपन विकेट फेंककर चले गए, इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ।
पहले मैच में भी नहीं चला था अभिषेक शर्मा का बल्ला
एसआरएच की टीम पहला मैच जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। इसके सबसे बड़े हीरो ईशान किशन थे। उन्होंने 47 बॉल पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्हीं की बदौलत टीम ने 286 रनों का स्कोर बना दिया था। उस मैच में ट्रेविस हेड ने भी 31 बॉल पर ताबड़तोड़ 67 रन ठोक दिए थे। लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा उस मैच में भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
अपना विकेट फेंककर चले गए अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने उस मैच में 11 बॉल पर 24 रन बनाए थे। जब उम्मीद की जा रही थी कि अब अभिषेक शर्मा टिक गए हैं और आज बड़ी पारी खेलेंगे, तभी वे अपना विकेट फेंककर चलते बने। वो तो भला हो ईशान किशन का, जिन्होंने सेंचुरी ठोक दी। आज जब ईशान भी नहीं चले तो अभिषेक शर्मा की लापरवाही उजागर हो गई।
बहुत जल्दी आउट हो गए अभिषेक
एलएसजी के खिलाफ फिर से ट्रेविस हेड ने तो 28 बॉल पर 47 रन बनाए, लेकिन अभिषेक शर्मा 6 बॉल पर छह रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने केवल एक चौका लगाया। उनके आउट होने के तुरंत बाद जब ईशान किशन भी आउट हो गए तो उसी वक्त टीम बैकफुट पर चली गई। इसके बाद कोशिश तो बहुत की गई, लेकिन टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। अब अभिषेक शर्मा को अगले मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।