हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा इन दिनों गजब का खेल दिखा रहे हैं। आज ही यानी गुरुवार को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केवल 28 बॉल पर सेंचुरी जड़ दी थी। अब वे उर्विल पटेल की बराबरी पर पहुंच गए हैं और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है। पंजाब की ओर से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने मेघालय के खिलाफ अपनी इस पारी में 11 सिक्स लगाए। ये 11 सिक्स उनके लिए अब बहुत खास बन गए हैं। उन्होंने अब भारत के स्टार खिलाड़ी और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। ये कीर्तिमान उन्होंने साल 2022 में बनाया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हें अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने इस साल यानी 2024 में अब तक 87 सिक्स टी20 क्रिकेट में लगा दिए हैं। यहां ध्यान रखिएगा कि केवल टी20 इंटरनेशनल की बात नहीं हो रही है। यहां पर टीम इंडिया, इंडिया ए, पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगाए गए सिक्स भी इसमें शामिल हैं। अभी वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं। इस साल में जो दिन बचे हैं, उसमें उनके पास मौका होगा कि कुछ और मैच खेलकर और सिक्स लगाएं, ताकि बाद में किसी दूसरे बल्लेबाज के लिए उनका रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो जाए।
आज ही 11 सिक्स लगाकर तोड़ दिया सूर्या का रिकॉर्ड
आज जब अभिषेक शर्मा बल्लेबाज के लिए एसएमएटी में खेलने के लिए उतरे तो कमाल की पारी खेली। उन्होंने केवल 29 बॉल पर 106 रन की पारी खेली और आखिर तक अपनी टीम को जिताने के बाद भी नाबाद रहे। उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए। लेकिन सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ने का वाला सिक्सर शायद उनके लिए खास होगा। मजे की बात ये भी है कि सूर्यकुमार यादव भी अब अपनी बहन की शादी के बाद मैदान पर लौट आ हैं और मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
इस साल टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
अगर इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें निकोलस पूरन पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने अब तक अलग अलग लीग में खेलकर 169 सिक्स लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इस साल टी20 क्रिकेट में 104 सिक्स लगाने का काम किया है। आंद्रे रसेल ने 91 सिक्स इस साल लगाए हैं। अब भारत के अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में भी नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। ट्रेविस हेड के इस साल टी20 में 83 सिक्स हैं और अभिषेक के 87 सिक्स हो गए हैं। देखना होगा कि क्या वे 100 का आंकड़ा पार करने में कामयाब होते हैं।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर फंसा मामला, अब इस तारीख को होगा फैसला
भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका, आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने पैसा पानी की तरह बहाया