भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर चुके अभिषेक शर्मा ने अपना खोया हुआ फार्म लगता है कि फिर से वापस पा लिया है। भले ही उनका बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज के दौरान बहुत ज्यादा नहीं चला था, लेकिन अब वे फिर से अपने अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने एक धमाकेदार शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का कीर्तिमान कुछ ही दिन के अंतराल पर दूसरी बार टूटा है। हालांकि गनीमत ये रही कि उर्विल पटेल बाल बाल बच गए। अगर एक बॉल कम होती तो उर्विल भी पीछे छूट जाते।
अभिषेक शर्मा ने पंजाब की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 28 बॉल पर जड़ी सेंचुरी
अभिषेक शर्मा इस वक्त सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी टीम पंजाब के लिए खेल रहे हैं। मेघालय के खिलाफ खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने केवल 28 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी है। अभी कुछ ही दिन पहले गुजरात के लिए खेलते हुए उर्विल पटेल ने 28 बॉल पर शतक लगाकर ऋषभ पंत का कीर्तिमान ध्वस्त किया था। ऋषभ पंत ने 32 बार पर सेंचुरी लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था, अब ये रिकॉर्ड कुछ ही दिन के अंतराल पर दो बार टूट गया है। अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल बराबरी पर आ गए हैं। दोनों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 बॉल पर सेंचुरी लगा दी है।
शानदार स्ट्राइक रेट से की अभिषेक ने बल्लेबाजी
इस बीच अगर स्ट्राइक रेट के हिसाब से देखा जाए तो अभिषेक शर्मा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज इस लिहाज से तो बन ही गए हैं। उन्होंने जब अपनी सेंचुरी पूरी की तो उनका स्ट्राइक रेट 365.52 का था। वहीं सबसे तेज टी20 शतक अपने नाम करने वाले साहिल चौहान ने जब इसी साल साइप्रस के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी, तब उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का था। उर्विल पटेल ने जब त्रिपुरा के खिलाफ धमाकेदार तरीके से शतक लगाया था, तब उनका स्ट्राइक रेअ 322.85 का था। यानी अगर स्ट्राइक रेट के हिसाब से देखा जाए तो वे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन इस तरह के रिकॉर्ड ज्यादा काउंट नहीं किए जाते। बॉल ही देखी जाती हैं कि बल्लेबाज ने जब अपना शतक पूरा किया तो उसने कितनी गेंदों का सामना किया था।
पंजाब ने दसवें ओवर में ही जीत लिया मैच
अभिषेक शर्मा ने मैच के दौरान कुल 29 बॉल का सामना किया और 106 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 आसमानी छक्के और 8 चौके जड़ने का काम किया है। मैच समाप्त होने पर उनका स्ट्राइक रेट 365 से भी ज्यादा का था। मेघालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के कारण पंजाब ने इस स्कोर को केवल 9.3 ओवर में ही चेज कर लिया। अभिषेक के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका। इसकी जरूरत भी नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें
बड़ौदा क्रिकेट टीम ने रच दिया नया इतिहास, पहली बार किसी टीम ने टी20 में बनाया इतना बड़ा स्कोर
IND vs AUS Pink Ball Test: टीम इंडिया के लिए दोहरी मुसीबत, पिच के बाद अब मौसम को लेकर आई ये अपडेट