Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के बल्ले में लगी जंग, लगातार 7वीं पारी में नहीं चला बल्ला, अनचाही लिस्ट में किया टॉप

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के बल्ले में लगी जंग, लगातार 7वीं पारी में नहीं चला बल्ला, अनचाही लिस्ट में किया टॉप

IND vs SA: भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए पिछले 7 टी20 मुकाबले बल्ले से बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें वह 20 रनों का स्कोर भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 10, 2024 21:27 IST, Updated : Nov 10, 2024 21:27 IST
Abhishek Sharma
Image Source : AP अभिषेक शर्मा पिछले 7 टी20 मैचों में एकबार भी नहीं कर रहे 20 से अधिक रनों का आंकड़ा पार।

भारतीय टीम इस समय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जिसमें टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को जहां 61 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाजों का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में जिम्मेदारी संभाल रहे बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला लगातार दूसरे मुकाबले में भी खामोश ही देखने को मिला, जिसमें पहले मैच में जहां उन्होंने 7 रन बनाए थे तो दूसरे मैच में वह सिर्फ 4 रन की ही पारी खेलने में कामयाब हो सके। ऐसे में अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में एक अनचाही लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।

अभिषेक का बल्लेबाज औसत सिर्फ 18.88 का

अभिषेक शर्मा ने इसी साल टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, जिसमें वह अपने पहले ही मुकाबले में डक पर पवेलियन लौट गए थे। जबकि दूसरे मैच में वह 47 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए थे। वहीं इसके बाद से अभिषेक का बल्ला लगातार ही खामोश देखने को मिला है, जिसमें वह अपनी पिछली सात टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 70 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 16 रनों का है जो बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर महीने में खेली गई टी20 सीरीज में आई थी। इसी के साथ अब फुल मेंबर्स टीम में अभिषेक शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने के बाद बल्ले से सबसे कम औसत है। अभिषेक का बल्लेबाजी औसत अभी सिर्फ 18.88 का है, जिसमें उन्होंने केविन ओ ब्रायन को पीछे छोड़ दिया है।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी जिन्होंने शतकीय पारी खेली (फुल मेंबर्स)

अभिषेक शर्मा - 18.88

केविन ओ ब्रायन - 21.21

रिचर्ड लेवी - 21.45

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जहां टीम इंडिया ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में वह 20 ओवर्स में सिर्फ 124 रनों की पारी खेलने में ही कामयाब हो सके। टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन जहां खाता भी नहीं खोल सके वहीं कप्तान सूर्या सिर्फ चार रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। हार्दिक पांड्या की 39 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारतीय टीम जरूर इस मुकाबले में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 को लेकर हो गया बड़ा खुलासा, PCB को मिल गया BCCI का दो टूक जवाब

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है तो किस टीम को मिलेगा मौका? जानें यहां

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail