Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा का बड़ा कमाल, टेस्ट में लाला अमरनाथ तो ODI में कपिल देव ने किया था ऐसा

भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा का बड़ा कमाल, टेस्ट में लाला अमरनाथ तो ODI में कपिल देव ने किया था ऐसा

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें एक प्लेयर पर सभी की नजरें थीं और वह 23 साल के अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने सीरीज के चौथे मैच में एक ऐसा कमाल किया जो अब रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: July 14, 2024 12:05 IST
Abhishek Sharma- India TV Hindi
Image Source : BCCI/X अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में एक सीरीज में शतक और विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी।

भारतीय टीम के लिए जिम्बाब्वे का दौरा अभी तक काफी सफल रहा है, जिसमें उन्होंने सीरीज के चौथे टी20 मैच को 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा भारतीय टीम को इस दौरे पर भेजा गया था जिसमें आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को भी मौका दिया गया और इसी में एक नाम 23 साल के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल था और उन्होंने अपने चयन को अभी तक सही भी साबित किया है। अभिषेक ने चौथे टी20 मैच में एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया जो अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में बनाने में कामयाब नहीं हो सका है।

एक ही टी20 सीरीज में शतक और विकेट लेने वाले अभिषेक पहले भारतीय खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा को इस टी20 सीरीज के पहले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह डक पर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाया और शानदार शतकीय पारी खेल दी। इसके अलावा अभिषेक को भले ही चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए एक विकेट जरूर हासिल किया। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम एक ही सीरीज में शतक लगाने के साथ विकेट लेने का कारनामा करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस मामले में अभिषेक ऑल-टाइम महान खिलाड़ी लाला अमरनाथ और कपिल देव के खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में पहली बार एक ही सीरीज में शतक और एक विकेट लेने का कारनामा करने वाले खिलाड़ी

लाला अमरनाथ - टेस्ट (साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज)

कपिल देव - वनडे (साल 1983 वनडे वर्ल्ड कप)

अभिषेक शर्मा - टी20 इंटरनेशनल (साल 2024, भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा)

ये भी पढ़ें

PCB ने उठाने शुरू किए बड़े कदम, इस स्टार खिलाड़ी को NOC देने से किया मना

WCL 2024: इंडिया चैंपियंस को विजेता बनाने में इस खिलाड़ी ने निभाई अहम भूमिका, फाइनल में जमकर गरजा बल्ला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement