आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच 2 जून को खेले गए मुकाबले के साथ हो गया है। इस मैच में अमेरिकी टीम ने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोलने में कामयाब हुए। अमेरिका के लिए जीत में अरोन जोंस और एंड्रीस गस की जोड़ी ने टारगेट का पीछा करने में अहम भूमिका अदा की जिसमें दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके साथ ही दोनों की जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में कोहली और पांड्या के साझेदारी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरे विकेट के लिए की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
कनाडा की टीम ने इस मुकाबले में अमेरिका की टीम को 195 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को 42 के स्कोर तक गंवा दिया था। यहां से उनके लिए जीत हासिल करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन इसके बाद अरोन जोंस और गस की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 58 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ये तीसरे या उससे बाद के विकेट के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इस मामले में पहले स्थान पर इयोन मोर्गन और एलेक्स हेल्स की जोड़ी है जिन्होंने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की थी।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरे या उसके बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
- इयोन मोर्गन और एलेक्स हेल्स - 152 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2014)
- अरोन जोंस और एंड्रीस गस - 131 रन (बनाम कनाडा, साल 2024)
- वानिंदु हसरंगा और पथुम निसांका - 123 रन (बनाम आयरलैंड, साल 2021)
- जस्टिन केंप और हर्शल गिब्स - 120 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2007)
- शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक - 119 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2007)
- जॉर्ज डॉकरेल और कर्टिस कैंफर - 119 रन (बनाम स्कॉटलैंड, साल 2022)
- ग्लेन मैक्सवेल और अरोन फिंच - 118 रन (बनाम पाकिस्तान, साल 2014)
- विराट कोहली और हार्दिक पांड्या - 113 रन (बनाम पाकिस्तान, साल 2022)
ये भी पढ़ें
'हम भारत या पाकिस्तान से...', T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतते ही अमेरिकी कैप्टन ने भरी हुंकार
IND vs BAN के बीच वॉर्म अप मैच में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप में टीम को लगा तगड़ा झटका