Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Aap Ki Adalat: ऋषभ पंत ने बताया क्यों उनकी मां महंगे बैट को लेकर हो गईं थीं गुस्सा? जानें क्या दिया जवाब

Aap Ki Adalat: ऋषभ पंत ने बताया क्यों उनकी मां महंगे बैट को लेकर हो गईं थीं गुस्सा? जानें क्या दिया जवाब

Aap Ki Adalat:भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आप की अदालत शो में सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर क्यों एकबार उनकी मां महंगे बैट को लेकर नाराज हो गईं थी।

Edited By: Abhishek Pandey
Updated on: June 09, 2024 0:04 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में ऋषभ पंत

Rishabh Pant In Aap Ki Adalat: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चर्चित शो 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। ऋषभ पंत ने क्रिकेट जर्नी को लेकर पूछे गए सवाल पर बताया कि आखिर किस तरह से उन्होंने खुद को इस स्तर तक पहुंचाया जिसमें उनके परिवार की काफी अहम भूमिका रही।

महंगे बैट पर मां हुईं थी नाराज

ऋषभ पंत ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जब वह 8 साल के थे तब उनके पिता ने उन्हें 14000 रुपए का बैट लाकर दिया था तो उसपर उनकी मम्मी काफी गुस्सा हुईं तो इसके जवाब में पंत ने कहा कि बिल्कुल ठीक है सर, ये बात पहली बार जीवन ऐसा हुआ कि इतना महंगा बैट लेकर आ गए थे पापा, क्योंकि मिडिल क्लास परिवार के लिए काफी कठिन होता है कि इतने पैसे खर्चा करना। उन्होंने कहा, 'लेकिन उसमें से सर 5000 रुपये मैंने जोड़े थे और सर आपको पता है मम्मियां गुस्सा हो ही जाती हैं जब एक मिडिल क्लास परिवार में इतनी महंगी चीज लेकर आते हो।'

किसी का एहसान नहीं लूंगा

आप की अदालत में ऋषभ से जब पूछा गया कि आपकी मां आपको क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली लेकर आती थी और आप किसी के रिलेटिव के घर नहीं रुकते थे आप कहते थे कि किसी एहसान नहीं लूंगा? इसके जवाब में पंत ने कहा, 'बिल्कुल जब मैं रुड़की से आता था। याद है मुझे 2 बजे रात में बस पकड़ते थे रोडवेज की क्योंकि तब रुड़की और दिल्ली हाईवे नहीं बना था। तो रोडवेस बस पकड़ता था आता था। रेलटिव तो बहुत सारे होते थे लेकिन ऐसा लगता था इतना एहसान नहीं लेना किसी का। तो बचपन से वो वाला थॉट प्रोसेस था।'

रिलेटिव के यहां नहीं तो कहां रुकते थे

रिलेटिव के यहां नहीं तो कहां रुकते थे तो इस सवाल के जवाब में ऋषभ पंत ने बताया कि वह कभी-कभी गुरुद्वारे में रुक जाते थे। उन्होंने कहा, 'इसके अलावा एक विडियो गेम पार्लर होता था उधर रुक जाता था। तो ऐसे-ऐसे करके निकाला हूं, सबका हार्ड लाइफ होता है मुझे लगता है जरूरी है जब आप इन सब चीजों को पार करते हो तो कुछ अच्छा बनकर निकलते हो।'

देखें: 'आप की अदालत' में ऋषभ पंत का धमाकेदार इंटरव्यू

ये भी पढ़ें

AFG vs NZ: न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने किया बुरा हाल

क्या राशिद खान ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में हासिल कर ली हैट्रिक? अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement