Rishabh Pant In Aap Ki Adalat: ऋषभ पंत की गिनती भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला होना है। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चर्चित शो 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने की होगी पूरी कोशिश: ऋषभ पंत
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर 'आप की अदालत' में भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी, पाकिस्तान को हराने की। उन्होंने कहा, 'जब हमें अपने देश से भारी समर्थन मिलता है, तो वह चीज स्पेशल बन जाती है। मुझे लगता है, यह एक बहुत ही दिलचस्प मैच होने वाला है और हमें तो बस जीतना ही है। मैं केवल एक खिलाड़ी के रूप में यह कह सकता हूं। पाकिस्तानी क्रिकेटर भी अपने देश के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यह तब और दिलचस्प हो जाता है जब भारत और पाकिस्तान दोनों देश के लोगों की भावनाएं एक साथ आती हैं। फैंस ने भी एक नैरेटिव तैयार किया है।'
140 करोड़ भारतीयों से मिलता है समर्थन: पंत
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा तनाव पैदा करता है। उन्होंने कहा, 'बिल्कुल टेंशन है। भारत-पाकिस्तान का मैच बहुत बड़ा होता है। क्योंकि दबाव बहुत ज्यादा होता है, लेकिन मुझे लगता है कि 140 करोड़ भारतीयों से हमें जो समर्थन मिलता है। वह हमें बहुत आत्मविश्वास देता है। हम पहले से ही तैयारी कर रहे हैं।'
वहाब रियाज की टिप्पणी पर दिया जवाब
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज की इस टिप्पणी पर कि अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान टीम में होते, तो हम निश्चित रूप से उन्हें हमारे लिए खेलते हुए देखते। भारतीय स्टार क्रिकेटर ने इसका जवाब दिया कि एक खिलाड़ी के रूप में, मैं केवल इसे अच्छी बात कह सकता हूं। उन्होंने कहा, 'लेकिन जब आप भारत के लिए खेलें और अपने देश का प्रतिनिधित्व करें। आपको एक गर्व की अनुभूति होती है तो आप किसी अन्य देश के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते।'
देखें: 'आप की अदालत' में ऋषभ पंत का धमाकेदार इंटरव्यू
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में राशिद खान का बड़ा कारनामा, कप्तानों की इस लिस्ट में निकल गए सबसे आगे
न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार पर आया कप्तान विलियमसन का रिएक्शन, कहा - हमें इस हार को भुलाना...