Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs PAK : पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बाबर आजम के कप्तानी से हटते ही 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

AUS vs PAK : पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बाबर आजम के कप्तानी से हटते ही 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

AUS vs PAK : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 13, 2023 12:55 IST, Updated : Dec 13, 2023 12:55 IST
Shan Masood and Pat Cummins
Image Source : GETTY शान मसदू और पैट ​कमिंस

Pakistan Playing XI PAK vs AUS Test : नए रंग और रूप में दिखाई देने वाली पाकिस्तानी टीम की एक और ​बड़ी परीक्षा बस शुरू होने ही वाली है। पाकिस्तानी टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसे तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए अब पाकिस्तानी टीम तैयार है। टीम की कमान बा​बर आजम छोड़ चुके हैं। पहली बार टेस्ट में शान मसूद कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। पाकिस्तान ने घोषणा कर दी है कि उनकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी। पाकिस्तान के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे। 

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही कर दिया प्लेइंग इलेवन का ऐलान 

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मुकाबला जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले ही यानी 13 दिसंबर को सुबह सुबह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया। टीम की कमान तो पैट कमिंस के ही हाथ में रहेगी। लेकिन टीम के दो उपकप्तान बनाए गए हैं। स्टीव स्मिथ तो पहले से ही ये जिम्मेदारी निभा रहे थे, उनके साथ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी अब उपकप्तान बना दिया गया है। इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। 

पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद

पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया है कि पहले टेस्ट में उनके लिए दो खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। ये आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद हैं। दोनों खिलाड़ियों तेज गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक उतरेंगे। वहीं नंबर तीन पर खुद कप्तान शान मसूद आ सकते हैं। इसके बाद नंबर चार पर पूर्व कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी के लिए मौका मिल सकता है। साउद शकील, सरफराज अहमद को भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया है। यानी पूर्व कप्तान बाबर आजम के करीब मोहम्मद रिजवान को पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। सरफराज अहमद भी टीम के कप्तान रहे हैं। काफी वक्त तक वे टीम से बाहर रहे, लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें टेस्ट में वापसी का मौका मिला है। सलमान अली आगा, फहीम अशरफ के अलावा शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम में जगह दी गई है। 

बिना किसी स्पेशलिस्ट के मैदान में उतरेगी पाकिस्तानी टीम 

टीम में अगर आप गौर से देखें तो पता चलता है कि कोई भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं है। वैसे तो टीम के साथ अबरार अहमद भी ऑस्ट्रेलिया गए हैं, लेकिन बताया जाता है कि उनके घुटने में चोट लगी है, इसलिए वे पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सलमान अली आगा को स्पिन गेंदबाजी की कमान थामनी होगी, जो अक्सर अच्छी गेंदबाजी करते रहे हैं। पर्थ की पिच पर एक दिन पहले अगर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि पिच हरी और वहां पर पेसर्स को मदद मिल सकती है। लेकिन ये तो करीब करीब पक्का है कि पहले टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कड़ी और बड़ी परीक्षा होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग XI : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

पाकिस्तान टीम की प्लेइंग XI : इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील, सरफराज खान, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल, खुर्रम शहजाद। 

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, एमसीजी
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, एससीजी

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका में किया बड़ा नुकसान, बाद में बोले SORRY

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के लिए रवाना, हो सकते हैं कुछ बड़े बदलाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement