भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के मैदान पर जब संयुक्त मेजबान यूएसए के खिलाफ जब मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसमें से 5 ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जिनका जन्म भारत में हुआ है। अमेरिकी टीम को लेकर बात की जाए तो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी गुजरात में जन्म लेने वाले मोनांक पटेल संभाल रहे हैं, जिसमें उनके नेतृत्व में अब तक इस टूर्नामेंट में यूएसए टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पहले उन्होंने कनाडा को एकतरफा तरीके से मात दी तो वहीं उसके बाद पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में मात देने के साथ इस वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर भी कर दिया।
ये पांच खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ खेल सकते मुकाबला
यूएसए की टीम में उनके कप्तान मोनांक पटेल के अलावा मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, सौरभ नेत्रावलकर और निसार्ग पटेल का जन्म भारत में ही हुआ है। इसमें मिलिंद का जन्म दिल्ली में, हरमीत का मुंबई में, निसार्ग का गुजरात में तो वहीं सौरभ का मुंबई में हुआ है। इसमें से हरमीत सिंह और सौरभ नेत्रावलकर ऐसे 2 खिलाड़ी हैं जो अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हरमीत ने साल 2010 के अलावा 2012 में भी भारतीय टीम के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी खेल चुके हैं। हरमीत सिंह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा मिलिंद कुमार भी दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा रहने के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
मोनांक और सौरभ पर रहेंगी सभी की नजरें
भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यूएसए टीम के लिए कप्तान मोनांक पटेल और सौरभ नेत्रावलकर अहम भूमिका निभा सकते हैं। मोनांक ने अब तक खेले 2 मुकाबलों में 33 के औसत से 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। सौरभ को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सुपर ओवर में अमेरिका की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब तक 2 मैचों में भले ही सौरभ सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं लेकिन उनका इकॉनमी रेट 5.66 का देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने एक तीर से किए 2 शिकार, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीता पहला मुकाबला
मोहम्मद रिजवान ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा