Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: आईपीएल में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। मैच डीसी की टीम ने अपने नाम कर लिया और राजस्थान रॉयल्स को हार मिली, लेकिन इसके बाद भी इन दोनों टीमों ने मिलकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है। जो काम इससे पहले कभी आईपीएल में नहीं हुआ था, वो अब हो गया है। दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाने का काम मुकाबले में किया।
आईपीएल में इस साल 13 बार एक मैच में दोनों टीमों ने बनाए 200 से ज्यादा रन
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों टीमों ने 13 बार 200 प्लस का स्कोर बनाया है। इससे पहले साल 2023 में 12 बार दोनों टीमों ने मिलकर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। अब ये नया कीर्तिमान है। साल 2022 में केवल 5 ही बार दोनों टीमों ने एक ही मैच मे 5 बार 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं बात अगर 2008, 2010, 2018 और 2020 की करें तो इन चार साल में केवल 4 ही बार दोनों टीमों ने एक मैच में 200 से अधिक का स्कोर बनाया था। साल 2014 और 2021 में ये काम तीन बार हुआ, वहीं साल 2011, 2012 और 2016 में एक ही बार दोनों टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया था। लेकिन कुछ साल ऐसे भी रहे, जब किसी भी मैच में दोनों टीमों ने 200 प्लस रन नहीं बनाए। ये 2009, 2013 और 2015 थे। इन साल में ऐसा एक भी मैच नहीं हो पाया।
दिल्ली ने पहली पारी में बनाए 221 रन
इस बीच अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना दिए। इसमें जैक फ्रेजर मैकगर्क के 50 और अभिषेक पोरेल के 65 रन शामिल रहे। आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रनों का टारगेट था, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी, लेकिन इसके बाद भी 200 से ज्यादा रन बना दिए।
राजस्थान की टीम 201 रन बनाकर भी हारी मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल केवल दो और जॉस बटलर 19 रन बनाकर पवेलियन चले गए। तीसरे नंबर पर आए कप्तान संजू सैमस ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए, लेकिन टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि दोनों टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया और नया कीर्तिमान रच दिया।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन पर नवजोत सिंह सिद्धू और इरफान पठान आमने सामने, OUT और NOT OUT पर बहस
IPL 2024: संजू सैमसन पर BCCI का बड़ा एक्शन, अंपायर्स से भिड़ना पड़ा भारी, मिली ये सजा