Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज में होने वाले ICC U-19 वर्ल्ड कप में 14 देशों के 19 अंपायर लेंगे हिस्सा

वेस्टइंडीज में होने वाले ICC U-19 वर्ल्ड कप में 14 देशों के 19 अंपायर लेंगे हिस्सा

ICC अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 का आयोजन 14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज में किया जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 10, 2022 9:30 IST
वेस्टइंडीज में होने...- India TV Hindi
Image Source : ICC वेस्टइंडीज में होने वाले ICC U-19 वर्ल्ड कप में 14 देशों के 19 अंपायर लेंगे हिस्सा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को ICC अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए अंपायर और मैच रेफरी नियुक्तियों की घोषणा की, जिसका आयोजन 14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज में किया जाएगा। आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में 14 देशों के 19 अंपायर हिस्सा लेंगे।

अनुभवी इंग्लिश अंपायर डेविड मिल्स आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच में नेपाल के बुद्धि प्रधान के साथ खड़ नजर आएंगे। मिल्स, जो लगभग 14 वर्षों तक प्रथम श्रेणी के अंपायर रहे हैं और प्रधान 14 जनवरी को गुयाना के नेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेजबान वेस्टइंडीज के मैच में अंपायरिंग करेंगे।

ICC के वरिष्ठ प्रबंधक - अंपायर और रेफरी एड्रियन ग्रिफ़िथ ने कहा, "U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप हमारे कैलेंडर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि यह दुनिया के सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों को ICC टूर्नामेंट में एक साथ लाता है, जिससे उन्हें वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलता है।"

अंपायर: आसिफ याकूब, एलन हैगो, अर्नोल्ड मडेला, बुद्धि प्रधान, डेविड मैकलीन, डेविड मिल्स, एमर्सन कैरिंगटन, हीथ किर्न्स, जैकलिन विलियम्स, मार्क जेमिसन, मार्टिन सैगर्स, नितिन बाथी, राहुल आशेर, राशिद रियाज, रिजवान अकरम, रोलैंड ब्लैक, समीर बांदेकर, सारिका प्रसाद, विजय प्रकाश मल्लेला

मैच रेफरी: ग्रीम लेबरॉय, डेनावन हेलेस, फिल व्हिटिसेज।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement