IND vs SL: 'IPL से नहीं बल्कि यहां से होगा सिलेक्शन', हार के बाद बोले कप्तान रोहित
Cricket | August 08, 2024 18:09 ISTश्रीलंका से वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर जोर दिया है। रोहित ने कहा कि IPL भारत का एक अहम टूर्नामेंट है लेकिन सिलेक्शन के लिए रणजी जैसे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।