IND-A Women vs Australia-A Women: भारत ने मैच के साथ सीरीज भी गंवाई, इस प्लेयर ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
Cricket | August 11, 2024 13:44 ISTIND-A vs AUS-A: भारतीय महिला-ए टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला-ए टीम से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहलिया मैकग्रा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है।