LSG से जुड़ते ही जहीर खान ने बदले तेवर, कह दी रोहित शर्मा को चुभने वाली बात
Cricket | August 28, 2024 19:19 ISTजहीर खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG का मेंटर पद संभालते ही IPL के इंपैक्ट प्लेयर के नियम पर बड़ा बयान दिया है। हालांकि उनका ये बयान पिछले बयान के बिलकुल उलट है। ऐसे में एक बार फिर इस रूल को लेकर बहस तेज हो गई है।