LLC 2024 Schedule: 4 शहर, 25 मैच, लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान; खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल
Cricket | September 06, 2024 12:32 ISTलीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। लीग के पहले मैच में मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा आमने-सामने होंगे। लीग का फाइनल मैच श्रीनगर में खेला जाएगा।