बाबर आजम पर भारी पड़ा 36 साल का गेंदबाज, चैंपियंस वन-डे कप में भी जारी है खराब फॉर्म
Cricket | September 16, 2024 00:00 ISTपाकिस्तान में जारी चैंपियंस वन-डे कप में बाबार आजम की टीम स्टालियंस को मार्खोर्स के खिलाफ 126 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 232 रनों का टारगेट मिला था। बाबर आजम इस मैच में बल्ले से सिर्फ 45 रनों की पारी ही खेलने में कामयाब हो सके।