इस क्रिकेटर ने ठोक दिए 498 रन, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम, जड़े 86 चौके और 7 छक्के
Cricket | September 26, 2024 11:31 ISTक्रिकेट में आए दिन बड़े स्कोर बनते रहते हैं लेकिन एक बल्लेबाज ने 450 से ज्यादा रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। युवा क्रिकेटर ने अपनी इस मैराथन पारी में 86 चौके और 7 छक्के जड़े।